
सिटी डेस्क।
जयपुर शहर में सड़क व चौराहों पर अतिक्रमण व टूटी फूटी रोड के कारण 74 ब्लैक स्पॉट है। यहां आए दिन ट्रैफिक जाम व दुर्घटनाएं होती है। जेडीए की ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में इस ब्लैक स्पॉट का मुद्दा उठा। अब 40 ब्लैक स्पॉट को एक महीने में सुधार दिया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमण हटाया कर सड़क को दुरूस्त किया जाएगा।
फिलहार यहां होगा सुधार
त्रिमूर्ति सर्किल-जेएलएन मार्ग, इण्डिया गेट, अपेक्स सर्किल, बालाजी तिराहा, गौशाला, जेडीए चौराहा, बी-2 बाईपास, कुम्भा मार्ग-टोंक रोड, ओटीएस चौराहा, लुणियावास बस स्टेण्ड, खानिया, तिलक हॉस्पिटल पालड़ी मीणा, आरटीओ ऑफिस, प्रेम नगर पुलिया, एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र, जगतपुरा पुलिया से 7 नं. बस स्टेण्ड, बैनाड मोड, बिहारीपुरा मोड, बस्सी चक, झर, बास्को फाटक, जटवाड़ा, कानोता बस स्टेण्ड, दयारपुरा-शहीद की पुलिया, माली की कोठी बगराना, 52 फीट हनुमान मंदिर के सामने आगरा रोड़, लालगढ़ बस स्टेण्ड, 200 फीट चौराहा, गरूड़वासी, निमाड़िया मोड़, रामपुरा नला, चाकसु कट, बीलवा तिराहा, 12 मील-टोंक रोड़, द्वारकादास पार्क के पास, एलिवेटेड रोड़ सोडाला, भांकरोटा, राजचिड़िया कट, महापुरा मोड़, बिलोंची, राजावास, बड़ पीपली, टोडी मोड़, नींदड़ मोड़, हाथोज, माचवा, कालवाड़, रामला का बास, लोहा मण्डी कट एक्सप्रेस हाईवे, बढारना एक्सप्रेस हाईवे, भवानी निकेतन से खेतान चौराहा, रोड नं.-14 सीकर रोड, कलेक्ट्री सर्किल, पानीपेच तिराहा से शनि मंदिर तक, अंबाबाड़ी कट, चौंमू पुलिया से लता सर्किल तक, शेखावत मार्ग से रावण गेट तक, गोविन्दम टावर से करधनी तक, दादी का फाटक बैनाड़ रोड़, बड़ के बालाजी अजमेर रोड़, दहमी बालाजा अजमेर रोड़, छितरोली कट अजमेर रोड, बंद की घाटी, मानबाग, ईदगाह, पाड़ामण्डी पुलिया नं.-2, धोबीघाट सर्किल, खोले के हनुमान गेट, गलता गेट तिराहा, आरएसी कट, जलमहल के सामने, नाहरगढ़ पहाड़ी पर, सड़वा मोड़ एवं जोरावर सिंह गेट।
