143 मौते के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5845 तक पहुंचा
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में लॉकडाउन 4.0 में मिली ढील के बाद पहले ही दिन चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। राजधानी जयपुर शहर ज्यादातर शहरों के बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने लगी है। लोग खुद के वाहनों से दफ्तर जाने व दुकानदारों पर खरीददारी कर रहे है। वहीं इस छूट के कारण कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 5845 केस तक पहुंच गया है और अब तक 143 मौत हो चुकी है। प्रदेश में मंगलवार तक 338 नए मामले सामने आए है। सबसे ज्यादा डूंगरपुर में 87 व पाली में 77 केस पॉजिटिव आए है। जयपुर में 17 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1640 तक पहुंच गया है। जयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस 2365 है।
देश में हुए एक लाख से ज्यादा संक्रमित केस :
भारत में सबसे पहले 30 जनवरी को केरल में पहला कोरोना केस सामने आया था। इसके बाद देस में एक लाख 1139 मामले हो गए है। इसमें से 3 हजार 163 मौत हो गई। हालांकि 39 हजार 174 मरीज सही भी हुए है। दुनिया में अब तक 48 लाख 94 हजार 278 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है।