
एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या
फाँसी लगाकर की आत्महत्या
पति पत्नी और दो बच्चों ने लगायी फाँसी
ज्वेलरी का व्यापार करता था परिवार
कानोता थाना इलाक़े के जामडोली स्थित राधिका बिहार कॉलोनी की है घटना
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुँची मौक़े पर
मृतकों में यशवंत सोनी अजीत सोनी ममता सोनीऔर भारत सोनी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FSLकी टीम को भी मौक़े पर बुलाया
एडिशनल SP मनोज चौधरी पहुँचे मौक़े पर
पुलिस मौक़े से जुटा रही है साक्ष्य
प्रारंभिक जाँच में आया सामने
परिवार पर हो गया था कर्ज़ा
इसके चलते बताया जा रहा है आत्महत्या का कारण
फ़िलहाल पुलिस कर रही है मामले की जाँच पड़ताल।
(Visited 200 times, 1 visits today)