
सिटी डेस्क।
जयपुर शहर के पॉश इलाके विद्याधर नगर में एक रसूखदार बिल्डर खुल्लम खुल्ला सरकारी पानी चोरी कर रहा है। जब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के इंजीनियर इस अवैध कनेक्शन को काटने पहुंचे तो बिल्डर ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी और महिला जेईएन और एईएन को धमका दिया। PHED के AEn हनुमान प्रजापत ने गैर उपभोक्ता राजेश झाझडिया के खिलाफ विद्याधर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह मामला :
PHED के AEn हनुमान प्रजापत ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि विभाग के उप सचिव के आदेश से अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चल रहा है। PHED के AEn हनुमान प्रजापत और JEn सरिता कुमारी स्टोर मुंशी गोपाल वर्मा फिटर पांचू राम घनश्याम और श्यामलाल की टीम विद्याधर नगर के प्लॉट नंबर 5/ 63 का अवैध कनेक्शन काटने पहुंची। यह प्लॉट बिल्डर राजेश झांझडिया का बताया जा रहा है। जलदाय विभाग की टीम अवैध कनेक्शन को काटने लगी तो बिल्डर ने विरोध दर्ज किया और हाथापाई पर उतर आया। इंजीनियरों व कर्मचारियों को धमकियां दी। AEn ने सरकारी पाइपलाइन को क्षति ग्रस्त करके अवैध कनेक्शन लेने और सरकारी कर्मचारियों के ड्यूटी पर रहने के दौरान हाथापाई करने का मामला दर्ज करवाया है। इंजीनियरों ने घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया है।


