About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

PHED में पावर गेम : WSSO डायरेक्टर की लड़ाई में IAS भाई अमिताभ पर भारी IAS दोस्त बेनीवाल

WSSO में होता है मीडिया मैनेजमेंट और NGO का खेल
स्टेट डेस्क।
“रुपया थारी तीखी धार मरगा मुंशी थानेदार” इस राजस्थानी कहावत का राज्य के सरकारी विभागों में बोलबाला है।
खैर छोड़िए…. आप तो पढ़िए पावर और वाटर की कहानी… कैसे एक IAS भाई पर IAS का कथित दोस्त भारी पड़ गया। कोरोना की बीमारी में जिंदगी से जूझते कैसे एक एडिशनल चीफ इंजीनियर अमिताभ शर्मा से पद छीन कर विवादित व वित्तीय अनियमितताओं की चार्जशीट झेल चुके ACE मनीष बेनीवाल को दो पदों से नवाज दिया। बेनीवाल को पिछली सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया था और चार्जशीट भी दी गई। लेकिन सरकार बदलते ही सब कुछ माफ हो गया। ACB ने एक मामले में परिवाद दर्ज किया था, लेकिन अब वह मामला भी फ़ाईल में गुम हो गया।
जल जीवन मिशन में लोगों को जागरूक करने और मीडिया में विज्ञापन देने के लिए यहां पर सैकड़ों करोड़ों का काम है। बीते साल कोरोनाकाल से पहले WSSO का डायरेक्टर अमिताभ शर्मा को लगाया। अमिताभ शर्मा मुख्यमंत्री से सचिव रहे IAS अजिताभ शर्मा के भाई है। WSSO में शांतिपूर्ण तरीके से काम चल रहा था, लेकिन विभाग में ACS सुधांश पंत की पोस्टिंग होने के साथ ही समीकरण बदल गए। ACS सुधांश पंत की CE संदीप शर्मा व ACE मनीष बेनीवाल नजदीगी बढ़ गई। इसके बाद WSSO का पावर लेने की प्लानिंग होने लगी।
WSSO के डायरेक्टर व ACE अमिताभ शर्मा को अप्रेल के अंतिम सप्ताह में कोरोना हो गया था। विभाग केविभाग के उप सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने 29 अप्रेल को आदेश जारी कर WSSO के डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज ACE मनीष बेनीवाल को दे दिया। जबकि हैडक्वार्टर में कई ACE बिना काम के बैठे है। स्वास्थ्य लाभ के बाद ACE अमिताभ शर्मा काम पर लौट आए, लेकिन उन्हे WSSO के डायरेक्टर पर जॉइंन करवाने से इंकार कर दिया। मुख्यमंत्री के सचिव रहे और वरिष्ठ IAS अजिताभ शर्मा के भाई अमिताभ शर्मा को WSSO के डायरेक्टर पर पर जॉइंन नहीं करने देना बड़े आश्चर्यजनक है।
PHED में ACS सुधांश पंत की छवि साफ सुथरी मानी जाती है, लेकिन विभाग के उप सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने 27 मई को आदेश जारी कर WSSO के डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज ACE मनीष बेनीवाल को देने का दुबारा आदेश निकाल दिया।
मीडिया की नजर में WSSO का हर घोटाला माफ:
PHED के WSSO में मीडिया मैनेजमेंट और NGO को काम देने का खेल होता है। जनता व नेताओं की नजरों से दूर इस संस्था में करोड़ों रुपए के काम बिना टेंडर या गुप्त टेंडर के बांट दिया जाता है। ब्यूरोक्रेसी के एक वर्ग की इस WSSO पर लंबे समय से नजर है। इस पोस्टिंग पर मीडिया को सेट करने की जिम्मेदारी होती है। विज्ञापन देने के एवज में विभाग के खिलाफ खबरे रोकने का ठेका भी होता है। यहां लगने वाला अफसर कितनी भी गड़बड़ करे, लेकिन घोटाले के हजार खून माफ है।
पिछले कार्यकाल में यहां PHED के प्रमुख सचिव IAS संदीप वर्मा के खास SE अरूण श्रीवास्तव को पोस्टिगं व अतिरिक्त काम दिया गया था। IAS वर्मा के हटते ही यहां पर IAS अजिताभ शर्मा के भाई SE अमिताभ शर्मा की पोस्टिंग हो गई।

(Visited 615 times, 1 visits today)