
क्राइम डेस्क।
विद्याधर नगर थाना (जयपुर उत्तर) के एएसई राधेश्याम को एक लाख रु की रिश्वत राशि दलाल मधुसूदन शर्मा के मार्फत लेते हुए दोनो को गिरफ्तार किया है।
परिवादी नरेन्द्र सिंह से उसके विरुद्ध थाना मे दर्ज 420 ipc के मुकदमे से नाम निकलने के लिए परिवादी से 5 लाख रु की डिमांड की थी।
(Visited 132 times, 1 visits today)