
स्टेट डेस्क।
राजस्थान सरकार ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल व फाइनेंस डायरेक्टरों की नियुक्ति कर दी। ऊर्जा विभाग के उपसचिव चंद्रप्रकाश चावला ने नियुक्ति आदेश जारी किेए है। इन निदेशकों की नियुक्ति एक साल या सेवानिवृत्त होने तक के लिए की गई है। जयपुर डिस्कॉम (जेवीवीएनएल) के चीफ इंजीनियर अजित सक्सेना को टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया है। सक्सेना जयपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता भी रह चुके है तथा लंबे समय से शहर के प्राइम जयपुर क्लब से भी जुड़े हुए है। डिस्कॉम के ही एमएम विंग में लगे चीफ इंजीनियर रामावतार शर्मा भी डायरेक्टर के प्रबल दावेदार थे।
अजमेर डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर केएस सिसोदिया को लगाया है। सिसोदिया एडिशनल चीफ इंजीनियर लगे है। अजमेर डिस्कॉम में चीफ कंट्रोलर आॅफ अकाउंट्स एमके गोयल को डायरेक्टर (फाइनेंस) को नियुक्त किया है। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के चीफ इंजीनियर एसके बसवाल को यहां पर डायरेक्टर (आॅपरेशन) और चीफ इंजीनियर राजेश कुमार जैन को डायरेक्टर (टेक्निकल) लगाया है। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के चीफ इंजीनियर आरके शर्मा को उत्पादन निगम में डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) नियुक्त किया है।
