
Leader Today. बाड़ी के पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए है। बसपा के केंद्रीय कोआर्डिनेटर सांसद रामजी गौतम ने गुर्जर को बसपा की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुरेश, प्रेम बारूपाल, धौलपुर के जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल मौजूद थे। गुर्जर ने 2018 में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन गुर्जर को कांग्रेस से गिर्राज सिंह मलिंगा ने 19 हजार 683 वोट से हरा दिया था। गुर्जर को 60 हजार 29 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।
(Visited 13 times, 1 visits today)