
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के इंजीनियरों ने डीपीसी व प्रमोशन की मांग को लेकर मंगलवार को जल भवन पर धरना दिया। हालांकि फील्ड ड्यूटी होने के कारण धरने में ज्यादा इंजीनियर शामिल नहीं हो सके। लेकिन ग्रेजुएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गीयर) के पदाधिकारी व जयपुर में तैनात इंजीनियर धरने में पहुंचे। गीयर पदाधिकारियों ने प्रमोशन नहीं करने पर 15 फरवरी से इंजीनियरों के लंबी छुट्टी पर जाने की चेतावनी दी है। इसकी जिम्मेदारी विभाग के बड़े अधिकारियों व सरकार पर रहेगी।
ग्रेजुएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गीयर) के महासचिव भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि विभाग में करीब 200 इंजीनियर छह महीने से प्रमोशन का इंतजार कर रहे है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक नहीं होने के कारण इंजीनियरों के प्रमोशन अटके हुए है। जलदाय मंत्री व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है तथा दिसंबर में पेन डाउन हड़ताल के बावजूद मांगों का समाधान नहीं हुआ। विभाग में 5 चीफ इंजीनियर, 14 एडिशनल चीफ इंजीनियर, 29 अधीक्षण अभियंता, 68 एक्सईएन व 100 एईएन के पदों पर प्रमोशन होना है।