
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के ऊर्जा विभाग प्रमुख सचिव व सरकारी बिजली निगमों (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशकों (MD) के बीच टकराव के हालात हो गए है। प्रमुख सचिव IAS दिनेश कुमार ने बिजली निगमों में तबादलों पर कड़ी आपत्ति की है तथ आदेश दिया है कि इंजीनियरों व अधिकारियों की फाइल सरकार तक भेजी जाए यानि प्रमुख सचिव तक। ताकि प्रमुख सचिव फाइल को प्रशासनिक सुधार विभाग को भेजे। इसका सीधा सीधा मतलब है कि प्रमुख सचिव ने डिस्कॉम के एमडी के अधिकार कतर दिए है। हालांकि विद्युत प्रसारण निगम में भी कुछ तबादले हुए है, जिसकी फाइल सीएमडी दिनेश कुमार से मंजूर हुई थी। लेकिन यह फाइल भी सरकार को नहीं भेजी गई।


(Visited 794 times, 1 visits today)