
मेडिकल डेस्क।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे हैं लॉकडाउन के अब अनलॉक 3.0 में सरकार ने कुछ छूट दे दी है। देश में 1 अगस्त से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। 5 अगस्त से जिम और योग हाउस शुरू किए जा सकेंगे।
देश में कॉलेज और स्कूल फिलहाल 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया है। देशभर में सिनेमाघरों को भी फिलहाल बंद रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है।
स्वाधीनता दिवस मना सकेंगे लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी
देशभर में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर पहले की समान ही सख्ती रहेगी। स्विमिंग पूल, बीयर बार, एंटरटेनमेंट पार्क भी नहीं खोल सकेंगे।
(Visited 103 times, 1 visits today)